न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस ने पांच लोगों के विरूद्ध 107/116 अधिनियम के तहत कार्यवाही की। शराब के नशे में वाहन चलाने तथा शांति व्यवस्था भंग करने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिले में पुलिस ने यातायात नियम तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर 57 लोगों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की।