न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पांच जिलों में कुछ क्षेत्रों में आज भी मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रुद्रपयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले के कुछ स्थानों पर तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी अब सताने लगी है। वहीं पहाड़ों में मौसम सुहावना बना हुआ है। 13 अप्रैल को पर्वतीय जिलों के जिला यलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 अप्रैल को हवाओं के साथ ओले गिरने की संभावना है। पिथौरागढ़ में शुक्रवार को मौसम सुहावना रहा।