न्यूज़ आई एन
चंपावत। चंपावत के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एसआई दीवान सिंह जलाल वाचक ने सुबह सैर में विक्षिप्त को घूमते देखा। उन्होंने विक्षिप्त को पास बुलाकार पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनील वर्मा निवासी गौरी जिला बलिया बताया। एसआई जलाल ने गूगल से बलिया के थाना सिकंदरपुर का नंबर सर्च कर वहां के थाना प्रभारी से युवक के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनके परिजनों से बात कर उन्हें चंपावत बुलाया। बाद में प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार उपाध्याय और एसआई जलाल ने पूर्ण तस्दीक के बाद गुमशुदा को परिजनों के सुपुर्द किया गया। उनकी गरीबी को देखते हुए उन्हें वापस घर जाने के लिए टिकट भी दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।