न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले के दूरस्थ गांव नामिक में पिछले चार दिनों से बीमार पड़ी विधवा महिला चंपा देवी को लेने बुधवार को हेलीकॉप्टर नामिक पहुंचा। महिला की हालत बुधवार को खासी खराब हो गई थी। विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल ने इसकी जानकारी विधायक हरीश धामी को दी। विधायक ने जिला अधिकारी से वार्ता की। जिलाधिकारी रीना जोशी ने तत्काल हेलीकॉप्टर नामिक गांव भिजवाया। महिला को हल्द्वानी उपचार के लिए ले जाया गया है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक और जिला अधिकारी का आभार जताया है।