न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर शिवकुमार और पुलिस ऑब्जर्वर सत्य प्रकाश टीएल ने बुधवार को जिला मुख्यालय में स्ट्रांग रूम ,चुनाव सामग्री वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम में आने जाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का रजिस्टर में अंकन अवश्य किया जाए। स्ट्रांग रूम में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री कतई ना लाई जाए। इस दौरान जिला अधिकारी रीना जोशी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बरनवाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।