न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के 25 ग्राम पंचायतों के चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद आज स्थानीय प्रशासन द्वारा गई बैठक में कोई हल नहीं निकल पाया है। बैठक में सेना सहित प्रमुख विभाग के जिम्मेदारी मौजूद नहीं रहे जिसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त किया। तय किया गया है कि चुनाव से पहले जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शीघ्र एक बैठक पिथौरागढ़ में बुलाई जाएगी। तहसीलदार चंद्रप्रकाश आर्य की उपस्थिति में हुई बैठक में वन विभाग तथा उद्यान विभाग के स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला है। यहां जोहार क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया, व्यापार संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी, बीडीसी ईश्वर सिंह कोरंगा आदि मौजूद रहे।