न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने एसएसबी 55 वीं वाहिनी के अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया। एसपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को बिना किसी बाधा के सकुशल संपन्न कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग अभियान चलाने, नेपाल पुलिस, कस्टम विभाग, लोकल इंटेलीजेंस व एसएसटी टीम के साथ समन्वय बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने, अराजक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने, मतदान के 72 घण्टे पूर्व जनपद से लगे हुए समस्त अंतरराष्ट्रीय मार्ग, पुल बंद करने, सीमाओं से लगी हुई नदियों में चल रही रॉफ्टिंग 15 अप्रैल से मतदान समाप्ति तक पूर्णत: प्रतिबन्धित रखने के निर्देश दिए।