न्यूज आईएन
खटीमा। एसएमएस दत्ता मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल (हैपी मैम) में वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें किण्डरगार्टन के बच्चो और उनके अभिभावको ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने सेब-पुरी, विभिन्न
प्रकार के सैंडविच, बिस्किट ट्रीट, जूस, नारियल लडडू, सेलेड इत्यादि स्वादिष्ट चीजे तैयार कर
बिना आग के भी खाना पकाने में अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की। नन्हे रसोइयों एवं उनके अभिभावकों ने कई नवीन व्यंजन पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मीरा एवं छात्र देवांश, दूसरे स्थान पर जीतेन्द्र पाल सिंह एवं छात्रा नवरूप और तीसरे स्थान पर दिव्या एवं छात्र रेयांश रहे।
इस अवसर विद्यालय की प्रबंध सुरेन्दर कौर (हैपी मैम), प्रधानाचार्य आरिज अलवी, एचसी पन्त, आरपी पन्त, वीरेन्दर सिहं, भूपेन्द्र सिंह सौन, सुमन
जोशी, कुसुम शर्मा, गीता धामी, रेखा पाण्डेय, राजकुमारी चन्द, जोशिता गिल, कमलेश जोशी, मनु चावला आदि थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।