न्यूज आईएन

खटीमा। एसएमएस दत्ता मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी मैम) के चार विद्यार्थी अक्षरा गुप्ता, रुद्रप्रताप सिंह, लकी बसेरा और अनूप चन्द का चयन इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) के लिए हुआ है। बता दें कि मार्च में आयोजित इसरो युविका 2024 प्रतियोगिता का आयोजन पूरे भारत में कराया गया था। जिसमें पूरे देश से 350 विद्यार्थियो का चयन होना था।जिसमे खटीमा क्षेत्र के नोजगे पब्लिक स्कूल के चार बच्चों ने प्रतियोगिता जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चयनित विद्यार्थी देहरादून में स्थित इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेन्सिंग (आईआईआरएस) में 12 मई 2024 से 23 मई 2024 तक रहकर वहाँ के वैज्ञानिको से स्पेस टेक्नोलॉजी के बारे में ज्ञान अर्जित करेंगे। इस दौरान उत्तराखण्ड किसान आयोग केउपाध्यक्ष तथा विद्यालय के चैयरमैन राजपाल सिंह, प्रबंध निदेशिका सुरेंद्र कौर, प्रधानाचार्य अरिज अलवी, एचसी पन्त, आरपी पन्त, वीरेन्दर सिंह, मधुमिता मुखर्जी, रश्मिपहवा, मंजू भट्ट, मोनिका चन्द आदि ने विद्यार्थियो, उनके मेंटर अमन अग्रवाल और उनके परिजनो को बधाई दी।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!