न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। एलएसएम परिसर में आयोजित 12 दिवसीय देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। कैंपस के निदेशक हेमचंद्र पांडे ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज उद्यमिता की बेहद आवश्यकता है। आने वाला समय उद्यमिता का है, उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनने की आवश्यकता है। उद्यमिता योजना की नोडल डॉ. रूचिता पंगरिया ने प्रशिक्षण की आख्या रखी ,उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को प्रतिभागी व्यावसायिक विचारों के साथ लागू करेंगे।