न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान होना है। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है लेकिन उनके पास निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं है वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर मतदान कर सकता है। इनमें आधार, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, डाकघर की ओर से जारी किए किए गए फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट आदि हो सकते हैं।