न्यूज आईएन
खटीमा। खटीमा पुलिस ने गश्त के दौरान एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नदन्ना पुलिया के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पुछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान वार्ड संख्या एक गोटिया खटीमा निवासी नईम अहमद (23) पुत्र जहीर अहमद के रूप में दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
—
मृदुल पांडेय
न्यूज आईएन