न्यूज आईएन

खटीमा। राजकीय इंटर कॉलेज बग्गा 54 में एनीमिया मुक्त भारत के अन्तर्गत निःशुल्क टी-3 कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 74 बच्चों की निःशुल्क जांच की गई। बुधवार को आयोजित कैंप में किशोरियों को स्वास्थ्य पोषण, साफ सफाई, आहार, किशोर- किशोरियों के शरीर में होने वाले बदलावों की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम खटीमा में कार्यरत डॉक्टरों की ओर से बच्चों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। कैंप में जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवा वितरण किया गया। कैंप में डॉक्टर देशदीपक, डॉक्टर शैलजा पांडेय, आरकेएसके काउंसलर विजेता, नर्शिंग ऑफीसर निर्मला, फार्मासिस्ट अनिता उपस्थित रहे।

—-

मृदुल पांडेय

न्यूज आईएन

error: Content is protected !!