न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़ जिले के सौन पट्टी क्षेत्र में आने वाले तड़ीगांव के ग्रामीणों ने सिंचाई सुविधा नहीं होने के बावजूद गेहूं की शानदार फसल तैयार की है। गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं होने पर ग्रामीणों ने पाइपों के जरिए खुद ही खेतों तक पानी पहुंचाया। अब गेहूं की फसल लहलहा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि वह लंबे समय से गांव के लिए सिंचाई नहर बनाने, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा करने की मांग उठा रहे हैं लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। काश्तकार शमशेर चंद हरिश्चंद्र राजूराम उमेश चंद गोपाल चंद वजीरचंद दीपक चंद्र रमेश चंद्र भूपेंद्र चंद ने प्रशासन से गांव के लिए सिंचाई नहर बनाये जाने की मांग की है।