खटीमा के बिचपुरी गांव के हुई फायरिंग, तीन पर मुकदमा


न्यूज आईएन

खटीमा। पुलिस ने बिचपुरी गांव में फायरिंग करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कर लिया है। चकरपुर बिचपुरी निवासी दान सिंह राणा पुत्र गोविंद सिंह राणा ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि सोमवार को होली का त्यौहार चल रहा था इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे तीन लोग स्कूटी से जाते समय गिर गए। गांव वालों ने उन्हें उठाया और फिर वह वहां से चले गए। शाम करीब चार बजे तीनों लोग फिर से आए और तीन गोली फायर की। जिससे गांव में दहशत का माहोल बना हुआ है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 308/506 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मृदुल पांडेय
न्यूज आईएन

error: Content is protected !!