न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। विकासखंड कनालीछीना का पाली गांव विकसित भारत योजना में शामिल कर लिया गया है। इस गांव को जल्द ही विकसित गांव की श्रेणी में लाया जाएगा। गांव की जरूरत को जानने के लिए अपर जिला अधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल शनिवार को गांव पहुंचे उन्होंने गांव में अब तक हुए विकास कार्यों को देखा और ग्रामीणों से उनकी जरूरतों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जरूरत के हिसाब से गांव में विकास कार्य कराए जाएंगे। पहले चरण में गांव की स्वच्छता, शिक्षा, वन पंचायत और स्वास्थ्य समितियों को एक सप्ताह का टारगेट दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर समितियां कैसा कार्य करती हैं इसका आकलन किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों को जरूरी प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि धारचूला विकासखंड के अंतर्गत खेला और खुमती तथा मुनस्यारी विकासखंड में धापा गांव को भी इस योजना में शामिल किया गया है। वहां तहसीलदार हरीश राम टम्टा, उच्च न्यायालय के एडवोकेट पवित्र धामी, प्रधान बबिता दिगारी आदि मौजूद रहे