न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। कलेक्ट्रेट के समीप बने क्लॉक टावर के चारों ओर अब सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी। ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आकाश झिंझानिया ने बताया कि अभी तक क्लॉक टावर चारों ओर से खुला हुआ था जिससे लोगों के टावर पर चढ़ने की आशंका थी इसे देखते हुए अब टावर के चारों और खूबसूरत बाउंड्री वॉल लगाई जा रही है। साथ ही क्लॉक टावर में गैट भी बनाया जा रहा है, इससे टावर का आकर्षण और बढ़ेगा इसके लिए ₹9 लाख की धनराशि शासन से स्वीकृत हुई है। इस धनराशि में पूर्व में लगाई गई टाइल्स का भुगतान भी किया जाना है।