न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियां तेज हो गई है। जिले में बूथ तैयार कर लिए गए हैं ।इस बार महिलाओं के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी बूथ बनाए गए है। इसके अलावा मॉडल बूथ भी तैयार किए गए हैं। पिथौरागढ़ जिले में 151 बूथ डीडीहाट विधानसभा में 144 बूथ विधानसभा गंगोलीहाट में 156 बूथ तथा धारचूला विधानसभा में 160 बूथ बनाए गए है। धारचूला में पुरुष मतदाताओं की संख्या 43264 महिला मतदाताओं की संख्या 43070 डीडीहाट में पुरुष मतदाताओं की संख्या 39607 महिला मतदाताओं की संख्या 40338 पिथौरागढ़ में पुरुष मतदाताओं की संख्या 52653 महिला मतदाताओं की संख्या 53354 तथा गंगोलीहाट में पुरुष मतदाताओं की संख्या 51209 महिला मतदाताओं की संख्या 48550 है। जिले में कुल पुरुष मतदाता 187426 तथा महिला मतदाता 185292 है। इनमें 3680 मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के तथा 3445 दिव्यांग मतदाता शामिल है।

error: Content is protected !!