न्यूज़ आई एन

चंपावत। चम्पावत के थाना बनबसा में एनएचपीसी गेस्ट हाउस में अजय गणपति पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा दोनों देशों की सुरक्षा एजेन्सियों के साथ आपसी समन्वय और मैत्री बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया। चुनाव के दौरान सीमा पर अनधिकृत रुप से ले जाये जाने वाली नकदी, आपराधिक व्यक्तियों का चिन्हिकरण एवं कार्यवाही तथा सीसीटीवी, गस्त, पिकेट की व्यवस्था के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सीमा पर सघन चैकिंग, मादक पदार्थ, मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान पर जोर दिया। बैठक में दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!