न्यूज़ आई एन

चंपावत। टनकपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर लिया गया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 2000 रेलवे स्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। टनकपुर में सांसद अजय टम्टा ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों में रूफटॉप प्लाजा, सिटी सेंटर विकसित कर सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टनकपुर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक रूप दे दिया गया है। इससे टनकपुर क्षेत्र का विकास होगा और जल्दी ही यहां से सुपरफास्ट वंदे मातरम ट्रेन भी शुरू होगी। उन्होंने इस अवसर पर बागेश्वर से टनकपुर तक रेल लाइन बनाए जाने का भी जिक्र किया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री हेमा जोशी जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!