न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। घाट के नजदीक गोगना गांव की महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास दिलाए जाने की मांग की है। कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने जिला अधिकारी रीना जोशी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि उनके आवास खस्ताहाल हो चुके हैं और वे लंबे समय से आवास दिए जाने की मांग कर रही है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने जिला अधिकारी से शीघ्र आवास दिए जाने की मांग की। जिला अधिकारी ने कहा कि पात्र महिलाओं को आवास दिए जाएंगे।