न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के नवनिर्वाचित उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को विकासखंड सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख भावना देवी अति विशिष्ट अतिथि जनक जोशी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला अध्यक्ष जनक जोशी ने अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी महासचिव हुकुम चिराल उपाध्यक्ष लवराज निखुर्पा, महिला उपाध्यक्ष पुष्पा धर्मशक्तू कोषाध्यक्ष सुरेंद्र रावत संयुक्त सचिव विनोद बिष्ट प्रचार मंत्री मनोज बोथयाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। ब्लाक प्रमुख ने सभी पदाधिकारी को बधाई दी विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल ने विधायक निधि से व्यापार मंडल भवन बनाने के लिए 20 लख रुपए दिए जाने की घोषणा की। कार्यकारिणी ने व्यापारी मनोज धर्मशक्तू को जिला उपाध्यक्ष हेतु नामित किया ।व्यापारियों ने माह के आखिरी रविवार एवं मंगलवार को मीट चिकन हेयर सैलून बंद रखे जाने फेरी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया है। समापन से पूर्व 250 व्यापारियों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।