न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। आयुर्वेदिक विभाग के तत्वाधाधान में 25 फरवरी से जिले में आयुष्कामीय चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 25 से 27 फरवरी तक रामलीला मैदान और नगर पालिका हाल में शिविर लगाकर लोगों को पंचकर्म योग मर्म चिकित्सा आदि का लाभ दिया जाएगा। साथ ही दवाओं का वितरण भी होगा। शिविर में होम्योपैथिक विभाग भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी सुझाव देगा। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।