न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। महर्षि विद्या मंदिर जाजरदेवल के प्रधानाचार्य हिमांशु जोशी ने डीएम और एसपी कार्यालय में पत्र देकर देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दर्शन लाल पर गाली गलौच के साथ ही एट्रोसिटी एक्ट में फंसाने का अंदेशा जताया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में कार्यरत स्वच्छक शारदा देवी ने विद्यालय परिसर में अतिक्रमण कर निवास बनाया था और ठीक से सफाई कार्य नहीं कर रही थीं। कहा है कि भोपाल के उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद शारदा देवी को निकाल दिया है। उनके पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ पिंटू काम में रखने के लिए विद्यालय में आकर अभद्रता और गाली गलौच कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में जाजरदेवल थाने में तहरीर दी है। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। डीएम ने मामले में एसपी को पत्र फारवर्ड किया है।