न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। महर्षि विद्या मंदिर जाजरदेवल में सफाई व्यवस्था सुचारु कराने को लेकर अभिभावक संघ ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा है कि उनके पाल्यों द्वारा बताया गया है कि शौचालयों में गंदगी फैली रहती है। दुर्गंध के कारण कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो जाता है। कहा है कि गंदे शौचालयों के कारण उनके पाल्यों को संक्रमण, बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ज्ञापन सौंपने वालों में रीता ज्याला, रजनी भट्ट, हरिप्रिया कापड़ी, सतीश पंत, ममता देवी, अनीता धामी, सावित्री देवी समेत कई अभिभावक शामिल रहे।