न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। अस्कोट के हंसेश्वर मठ में क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि की कामना के साथ किए गए माघ महोत्सव में किए गए देवी भागवत का हवन-यज्ञ भंडारे के साथ समापन हो गया है। पंडित पुष्कर राज ओझा ने महोत्सव में देवी भागवत कथा का वाचन किया। समापन पर उन्होंने मुख्य यजमान बहादुर सिंह धामी और जानकी देवी के हाथों गणेश पूजन संपन्न करा हवन किया। इस मौके पर महंत परमानंद गिरी, रघुराज अवस्थी, ठाकुर दत्त ओझा, त्रिलोचन ओझा, कमान सिंह कठायत समेत क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद रहे।