न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नवयुवक मंगल दल खती गांव के तत्वधान में आयोजित दीपक उपरारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पिथौरागढ़ की इंद्र सेना टीम ने जीत लिया। खतीगांव की टीम उपविजेता रही। इंद्रसेन की टीम ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 169 रन बनाए। खती गांव की टीम 16 ओवर में 164 रन बनाकर आउट हुई। विजेता टीम को ₹10000 का नगद ईनाम और ट्रॉफी प्रदान की गई। अतिथियों ने दूरस्थ क्षेत्र में प्रतियोगिता आयोजन के लिए नवयुवक मंगल दल की सराहना की।