न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने निर्देश पर लगातार सत्यापन अभियान किया जा रहा है। पुलिस टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाते हुए 39 मजदूर, रेड़ी-ठेले, किरायेदार और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किरायेदार और मजदूरों का सत्यापन अवश्य करा लें। अन्यथा संबंधित भवन स्वामी या ठेकेदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।