न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ ने पंचशूल ब्रिगेड की ओर से 9 फरवरी को कासनी मैदान पर आयोजित पूर्व सैनिक कल्याण शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद जताया। संगठन ने इस संबंध में डिप्टी कमांडर को पत्र सौंपा और भविष्य में भी पूर्व सैनिकों के हितों के लिए अन्य शिविरों का आयोजन किए जाने की बात कही। सेना की ओर से कहा गया कि पूर्व सैनिकों के हितों के लिए पंचशील ब्रिगेड हमेशा प्रयासत रहेगा। यहां संगठन के संयोजक देव सिंह भाटिया, प्रवक्ता लक्ष्मण देउपा आदि मौजूद रहे।