
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। उपनल कार्मिकों का धरना रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने मंथन बैठक कर सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए चर्चा की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी जायज मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो वह आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसके लिए एक शपथ पत्र मां कोटगाड़ी मंदिर में रखा जाएगा। इसके लिए वह 25 फरवरी को धरना स्थल रामलीला मैदान से मंदिर को रवाना होंगे। यहां मनीष जोशी, त्रिभुवन बसेड़ा, वसंत भट्ट, भूपेंद्र बिष्ट, सूरज राम, हिम्मत सिंह, प्रदीप कुमार विमल सिंह समेत कई कर्मी मौजूद रहे।