न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों एवं शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रकाश चन्द्र जोशी व प्रभारी एसओजी हेम चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस, एसओजी व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जौलजीबी पैट्रोल पम्प से करीब 300 मीटर अस्कोट की तरफ आ रहे एक व्यक्ति मोहन सिंह कोरंगा के संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोककर चैक किया। उसके कब्जे से कुल 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली अस्कोट में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है।