न्यूज आईं एन

पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ के पाभे गांव निवासी दो सगी बहनों ने राज्य कर विभाग में जूनियर असिस्टेंट कर निरीक्षक पद की परीक्षा में एक साथ सफलता प्राप्त की है। दोनों बहनों के कर निरीक्षक बनने से जिला मुख्यालय और पाभै गांव में खुशी का माहौल है। पांडे बहनों के पिता द्वारिका प्रसाद पांडे सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य हैं। माता भागीरथी पांडे पोस्ट ऑफिस की बचत अभिकर्ता है। दोनों बहनों ने पांचवीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर नया बाजार और इंटर तक की शिक्षा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से प्राप्त की। दोनों ने एलएसएम पीजी कॉलेज से पढ़ाई करने के साथ ही बीएड भी किया है। इस शानदार सफलता पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमल किशोर खर्कवाल, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य रेखा जोशी सहित तमाम लोगों ने पांडे बहनों को शुभकामनाएं दी है।

error: Content is protected !!