न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सीमांत जिले में वसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद घरों में पूजा अर्चना की। साथ ही ईष्टदेव और मां सरस्वती का पूजन किया गया। घरों में मीठे पकवान बनाए गए। बच्चों को टीका लगाकर, पीला रुमाल, जौ सिरोधार्य करा उनकी सुख-समृद्धि और खुशहाली के साथ ही संस्कारवान होने की कामना की गई। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती की आराधना से विद्या प्राप्ति होती है।