न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता खीमराज जोशी ने हल्द्वानी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में इतनी हिंसक घटना इससे पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जो कारण है वह सामने आने चाहिए और किसी भी निर्दोष व्यक्ति का उत्पीडन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर प्रदेश में कई जगह एक तरफा कारवाइयां हो रही है जो उचित नहीं है। इस मामले में प्रशासन और पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया जाए और इस पूरे मामले की हाई कोर्ट के सेवारत या सेवानिवृत न्यायाधीश से जांच कराई जाए। इस संबंध में पार्टी की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

error: Content is protected !!