न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में गठित पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विशेष सत्यापन अभियान चलाते हुए 371 मजदूरों, रेड़ी-ठेले वालों, किरायेदार, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों को किराये पर रखने वाले 52 भवन स्वामियों, ठेकेदारों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए लगभग 1.5 लाख रूपये के कोर्ट, नकद चालान किये गये। साथ ही चालानी रिपोर्ट न्यायालय को भेजी गई।