न्यूज़ आई एन

चंपावत। चंपावत जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण व एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में टीम ने चैकिंग के दौरान मलेरिया नाला बैराज बंधा मार्ग पर बाइक में सवार राहुल सुनाम और सूर्य विक्रम शाह निवासी वार्ड 18 महेन्द्र नगर जिला कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 600 नशे के इंजेक्शन रैक्सोजैसिक, फैमारगन और 5.70 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों को गिरफ्तार कर थाना बनबसा में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशीले इंजेक्शन व स्मैक पीलीभीत से लेकर आए हैं। वह इन्हें बॉर्डर के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में थे। पीलीभीत में नशे के इंजेक्शन उन्हें नेपाली मूल के मूसा नामक व्यक्ति ने दिए थे। बरामद इंजेक्शन की कीमत 2 लाख और स्मैक की करीब 50 हजार रुपये हैं। एसपी अजय गणपति ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!