न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। भारत तिब्बत सीमा पुलिस की सातवीं वाहिनी मिर्थी ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सीमांत क्षेत्र के विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज पांग्ला में स्कूली बच्चों की बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई और विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी। बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को वाहिनी के उप सेनानी शेर सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पुरस्कार वितरित किये। प्रतिभागियों को खेल सामग्री वितरण के साथ ही जलपान भी कराया गया। इस अवसर पर सहायक सेनानी मोहन सिंह, इंस्पेक्टर राजेंद्र पाल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।