न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। एएचटीयू , एनटीएफ और कनालीछीना पुलिस, कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने बिण ब्लाक सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर बाल संरक्षण, नशा मुक्ति आदि की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए सभी से नशे से दूर रहने और आस पास नशे की तस्करी करने वालों की सूचना देने को कहा। चाइल्ड हेल्प लाइन, महिला अपराध, मानव तस्करी, साइबर क्राइम और उससे बचाव के तरीके, उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि की जानकारी दी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख कनालीछीना सुनीता कन्याल, खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।