
एन आई एन
पिथौरागढ़। समाजसेवी महेश चंद्र मखौलिया ने आज अपने पिता हरिनंदन और माता देवकी देवी की स्मृति में राजकीय इंटर कॉलेज बड़ाबे की 20 छात्राओं को कन्या प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षण में मदद करना है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रधानाचार्य मोहन पाठक ने समाजसेवी महेश चंद्र मखौलिया द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में आईस संस्था के बासु पांडे ,रोहित भंडारी, ओजस पांडे ने छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया।
