
एन आई एन
पिथौरागढ़। एशियन एकेडमी में नवीं कक्षा की छात्रा खुशी चंद एशियाई सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित हो गई है। यह प्रतियोगिता जॉर्डन में खेली जाएगी। खुशी ने पिछले दिनों रोहतक में आयोजित ट्रायल में झारखंड, गोवा, हरियाणा, दिल्ली के बाक्सरों को हराकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कराया था। खुशी इससे पहले अबूधाबी में आयोजित प्रतियोगिता में भी पदक जीत चुकी है। विद्यालय के संस्थापक हिमालयन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 डॉ. वीरेंद्रानंद महामंडलेश्वर पंचदश नाम अखाड़ा ने इसे विद्यालय और पिथौरागढ़ जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए खुशी को शुभकामनाएं दी है।