न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। स्वयं के स्रोत से राजस्व जुटाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर ग्राम पंचायत भूर्तिंग की प्रधान राधिका देवी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जगत सिंह कोरंगा को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में दोनों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। प्रधान राधिका देवी ने बताया कि दिसंबर 2021 में ग्राम सभा की बैठक में विर्थी झरने का संचालन का प्रस्ताव पास किया गया। झरने का अवलोकन करने पर 20 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाता है। इस शुल्क से झरने के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ, हरा भरा तथा सुविधाजनक बनाया जा रहा है। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, प्रधान विमला देवी, मीना देवी, राजेंद्र सिंह, कुवंर सिंह राणा, प्रेमा देवी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!