न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में जाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले तीन लोगों को नोटिस दिया। सिलपाटा निवासी किरन कुमार ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर इंवेस्ट के नाम पर घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर 3,66000 की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दी है। इसके बाद कोतवाली पिथौरागढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से ठगी करने वाले राहुल आचार्य निवासी हलेड, शुभम धोबी निवासी प्रतापनगर जिला भीलवाड़ा राजस्थान और अंकुश कुमार निवासी मुकलवा जिला अनूपगढ़ राजस्थान को उनके घर पर दबिश देकर पुलिस हिरासत में लेकर सीआरपीसी का नोटिस दिया। एसपी लोकेश्वर सिंह कहना है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।