न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने गुरुवार को खनन, विद्युत, आबकारी ,सिंचाई राजस्व, आरटीओ ,पर्यटन नगर निकाय के अधिकारियों की बैठक ली अधिकारियों को आय के स्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागों से शत प्रतिशत बिल वसूली करने के निर्देश देते हुए कहा कि बिजली चोरी पकड़ने के लिए उप जिला अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर अभियान चलाया जाए। उन्होंने जीएसटी में अधिक से अधिक संस्थाओं, दुकानों का पंजीकरण कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!