
न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। से हुआ लोकार्पणपिथौरागढ़ बिहार के बेगूसराय जिले के सरकारी विद्यालय बिहट की पत्रिका कलरव लर्निंग जर्नल का शुक्रवार को पिथौरागढ़ से लोकार्पण हुआ प्रसिद्ध साहित्यकार महेश पुनेठा ने की पत्रिका का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है, उन्होंने विद्यालय स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि दीवार पत्रिका से शुरू हुई यह पत्रिका आज इंटरनेट तक पहुंच गई है उन्होंने कहा कि इससे सरकारी विद्यालयों के प्रति व्याप्त सोच बदलेगी।