न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। थरकोट क्षेत्र के ग्रामीणों ने नवनिर्मित झील में पैदल वोट संचालन की अनुमति स्थानीय युवाओं को दिए जाने की मांग की है। ग्रामीण संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट की अगवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि झील निर्माण से पूर्व पर्यटन गतिविधियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने का लिखित आश्वासन दिया गया था। ग्रामीणों ने कहा कि वोट संचालन की अनुमति बाहरी लोगों को दिए जाने का कड़ा विरोध किया जाएगा।