न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। मिलेट मिशन कार्य योजना के तहत गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोट में विकासखंड स्तरीय ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने मोटे अनाज के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन्हें स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक बताया। ड्राइंग कंपटीशन में राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोट के सौरभ कुमार ने पहला, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मूनाकोट की सिमरन सौन ने दूसरा और इसी विद्यालय की लक्ष्मी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों विद्यार्थी कल होने वाले जिला स्तरीय मिलेट ड्राइंग कंपटीशन में भाग लेंगे। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने मोटे अनाज की उपयोगिता को लेकर क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली।

error: Content is protected !!