न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। अल्मोड़ा में आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप पिथौरागढ़ कैंपस की टीम ने जीती। फाइनल मुकाबले में पिथौरागढ़ की टीम ने लोहाघाट महाविद्यालय को पराजित किया। पिथौरागढ़ कैंपस के प्राचार्य पुष्कर सिंह बिष्ट ने बताया की पिथौरागढ़ कैंपस के पुरुष वर्ग में देवांग जोशी, दीपक मेहता, दर्शन तिवारी और महिला वर्ग में लीला लवली लवान और प्रज्ञा जोशी नॉर्थ जोन प्रतियोगिता के लिए चुनी गई है। महिला वर्ग में पिथौरागढ़ की टीम अल्मोड़ा की टीम से तीन दो के अंतर से पराजित हुई। टीम के मैनेजर डॉक्टर डा.सचिन बोरा डॉ. नंदन सिंह कार्की कैंपस के निदेशक डॉक्टर हेम पांडे जगदीश सिंह आदि ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी है।