न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तथावधान में आयोजित अंडर-19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं रविवार को संपन्न हुई। अपर जिला अधिकारी एसके बरनवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में बेरीनाग की टीम अव्वल रही ।400 मीटर की रिले दौड़ भी बेरीनाग की टीम ने जीती। 100 और 200 मीटर की दौड़ में बेरीनाग की नेहा बाफिला ने पहला स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर की दौड़ में गायत्री को पहला स्थान मिला। समापन अवसर पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप माहरा, जिला युवा अधिकारी डीएन द्विवेदी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।