न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ के प्रदेश संयोजक गोपू महर ने कहा है कि बिहार से आ रहे लोग ठेकेदारी के नाम पर पहाड़ की भोली भाली जनता को ठगी का शिकार बना रहे हैं, साथ ही स्थानीय लोगों के रोजगार पर भी डाका डाल रहे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार से अकुशल श्रमिक के रूप में आ रहे लोग कुछ दिनों में यहां बड़े ठेकेदार बन जा रहे हैं। वह बड़े-बड़े मकान के ठेके ले रहे हैं और मनमानी मजदूरी लोगों से ले रहे है। निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि बड़े भवनों के ठेकेदार बन जाने से स्थानीय लोगों के समक्ष रोजगार की समस्या खड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार से आ रहे हैं लोगों का पंजीकरण कराया जाए। जीएसटी और आयकर नियमानुसार जमा कराया जाये। इसके बाद ही उन्हें ठेकेदारी की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किस तरह की सामग्री का उपयोग कर रहे हैं इसकी जांच भी बेहद जरूरी है। उन्होंने मामलों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।