न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। कोटमन्या से पांखू की ओर बदहाल पांच किमी सड़क का 516.35 लाख रुपये से सुधारीकरण और हॉटमिक्स का कार्य किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एबी कांडपाल ने बताया कि शीघ्र सुधारीकरण और हॉटमिक्स का कार्य शुरू किया जाएगा। इस सड़क पर पूर्व में डामर हुआ था जो जगह-जगह उखड़ गया है। इससे वाहन चालकों के साथ ही यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।